खुटहन/जौनपुर
जिले के खुटहन ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत थाना खुटहन के बगल पटैला से खुटहन मार्ग की दुर्दशा राजनेताओं के डायलॉगबाजी का पर्दाफाश कर रही है राहगीर बेचारे ठोकर खाने को मजबूर है उनकी आशा बस यही रहती है कि कब और कब गड्ढे युक्त सड़क से छुटकारा मिलेगा।
आपको बताते चलें कि राहगीर व गाड़ी चालक पटैला से निकलकर खुटहन जाने के लिए बड़ी मशक्कत करते हैं हमेशा सड़कों पर चलने का खतरा बना रहता है जैसा कि कुछ राहगीर सड़क की बदहाली से हार कर पटैला से खुटहन ना जाकर बल्कि सौरइयां मार्ग होते हुए खुटहन जाते हैं यह मार्ग भी ज्यादा चलने से अपना दम तोड़ चुका है इस मार्ग का भी हाल खुटहन जैसा ही हो गया है अब जनता के पास कोई और रास्ता नहीं कि खुद को संतोष करें बस सबके जुबान पर एक ही बात राजनेताओं का डायलॉग बाजी सच का बयान कर रही है लोगों ने गड्ढा युक्त सड़क पर ठोकर खाने की आदत डाल ली है। मंजूर है मजबूर हैं और विकास से दूर हैं।
संवाददाता विनोद कुमार