काशीराम आवास कालोनी में दो पक्षों में जमकर हुई चाकू बाज़ी

0
5

 

शाहगंज(जौनपुर)

कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ रोड स्थित काशीराम आवास कालोनी के पास शाम 7:00 बजे चाकू बाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई।
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम कोतवाली क्षेत्र के नटौली गांव निवासी रामजस यादव का 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु यादव अपने कुछ साथियों के साथ काशीराम आवास कालोनी के पास घूमने गया था।वहीं पर कुछ युवकों से किसी बात पर विवाद हो गया।

विवाद में प्रियांशु और शुभम पुत्र धर्मेंद्र कुमार यादव दोनों को चाकू लग गया। खून से लथपथ अवस्था में दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया । जिला अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने प्रियांशु यादव को मृत घोषित कर दिया। जबकि चिकित्सक ने शुभम को भर्ती कर लिया है।

घटना की जानकारी मिलते ही शाहगंज कोतवाली पुलिस घटना में शामिल एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।सुरक्षा की दृष्टि से काशीराम आवास कालोनी और मृतक के घर के पास पुलिस तैनात कर दी गयी है।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

20 − nine =