जौनपुर/ ठंड का मौसम आते ही चोरों की चांदी हो जाती हैं, हौसले हो जाते हैं बुलंद तथा प्रशासन चोरों के सामने शिथिल व फेल सा देखने को मिलता हैl आपको बता दें कि बीती रात जनपद जौनपुर के थाना लाइन बाजार के अंतर्गत उमरपुर हरि बन्धनपुर के पत्रकार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के घर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया
मिली सूचना के अनुसार पत्रकार संघ उपाध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा दिनांक 22:12 2021 अपनी ससुराल परिवार के साथ गए हुए थे की विगत रात को चोरों ने घर का ताला तोड़कर घुस गए तथा कमरे में रखी अलमारी मैं नगदी समेत जेवर वाह अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी जब सुरेश कुमार शर्मा के बेटे ने उन्हें बताया तो वह दंग रह गएऔर उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी को सूचित करने के लिए फोन किया तो एक बार तो घंटी गई किंतु दूसरी बार फोन करने पर फोन स्विच ऑफआया और जिसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी के पीओ को घटना की जानकारी दी और थाना लाइन बाजार को सूचित किया l
सब ब्यूरो चीफ हीरा मणि गौतम की रिपोर्ट
पत्रकार के घर चोरों ने नकदी समेत जेवर लूटने में हुए सफल
In