मडवा मोहिद्दीन पुर में रोड को लेकर के आए दिन ग्रामीण परेशान रहते हैं
शाहगंज/जौनपुर
जिले के मड़वा मोहिद्दीनपुर में आज तक न कोई रोड बना है ना कोई नाली बनी है आपको बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान प्रधान यह तीसरा पंचवर्षीय जीते हुए हैं तीन पंचवर्षीय जीतने के बावजूद भी मडवा ग्राम सभा में आज तक रोड के किले आती रह रही हैं रोड का सुधार नहीं हो पा रहा है रोड प्रधान नहीं बनवा पा रहा है गांव के लोग रोड के ऊपर पानी बहाते हैं आने जाने की बहुत दिक्कत होती हैंऔर ग्रामीण अगर प्रधान के पास जाते हैं तो रोड के विषय में अगर बात करते हैं तब ग्राम प्रधान धमकी देकर के ग्रामीणों को वापस निराशा ही भेज देता है
पत्रकार राकेश कुमार की रिपोर्ट
In