पत्नी ने पति के साथ रहने से किया इनकार , पंचायत में हुआ दोनों का फैसला

0
93

सरपतहा/(जौनपुर )शादी सात जन्मों के बंधन बताया जाता है लेकिन कभी-कभी देखने को मिलता है कि यह बंधन एक जन्म पूरा नहीं हो पाता है अयेशा एक वाक्य सरपतहा थाना क्षेत्र के गैरवा गांव का है जहां के निवासी सुरेश की शादी 17 मई 2021 को आजमगढ़ के माहुल गांव में कुमारी आशा के साथ हुई थी l

दोनों का दांपत्य जीवन खुशी से फल फूल रहा था l

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि आशा का आरोप है कि लगभग 6 माह से सुरेश मानसिक रोग से ग्रसित होने के कारण ,अब सुरेश के साथ जीवन नहीं बिता सकती हैl जिसके कारण आशा ने अपने मायके के लोगों को बुलाकर गांव में पंचायत के माध्यम से एक दूसरे से अलग होने का निर्णय लिया मामले को लेकर गांव में पंचायत इकट्ठा हुई और दोनों ने एक दूसरे को छोड़ने का निर्णय लियाl जिसमें पंचायत ने एक दूसरे को लिए दिए गए सामानों को वापस करते हुए एक दूसरे के साथ कोई भी संबंध ना रखना का फैसला करते हुए दोनों को अलग रहने का फैसला सुनाया l
जिससे दोनों पक्ष के लोगों ने सहमति जताई है और दोनों ने सहमति जताते हुए पंचायत के फैसले को सर्वोपरि माना है l

पत्रकार मनोज कुमार की रिपोर्ट

In