जौनपुर-शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निजामपुर शाहगंज से खुटहन रोड की तरफ जा रहे दो बाइक सवार आपस में ही भिड़ गए आपको बताते चलें कि दोनों बाइक सवार शाहगंज की तरफ से खुटहन की ओर आ रहे थे पीछे से दूसरे बाइक सवार ने बार-बार ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन जगह ना मिलने के कारण वह पीछे ही रह जाता लेकिन फिर जानबूझकर खतरा मोल लेता जैसे ही निजामपुर पहुंचे तो थोड़ी सी मौके की ताक में पीछे का बाइक सवार ओवरटेक कर आगे निकलने के प्रयास में रहा कि जिसका डर था वही हुआ दोनों बाइक आपस में ही साइड लगने के कारण गिर पड़े मौके पर ओवरटेक कर रहे बाइक सवार के साथ बैठी महिला को आंख और हाथों में काफी चोटे आई उस महिला को ग्राम निजामपुर निजी चिकित्सालय में कुछ सहयोगी यों के द्वारा ले गए मरहम पट्टी करके स्थिति सामान्य होने पर उसे घर भेज दिया गया।
इसलिए सावधान दुर्घटना से देर भली
पत्रकार मनोज कुमार
ओवरटेक के चक्कर में दो बाइक सवार की आपस में टक्कर से महिला हुई घायल
In