शाहगंज जौनपुर राम अनुज निषाद प्रत्याशी विकासशील इंसान पार्टी (बीआईपी ) का नगर में कार्यकर्ताओं ने किया जमकर स्वागत। आपको बता दें कि नामांकन के बाद वापसी में अपने आवास सलेमपुर जा रहे थे शाहगंज नगर में रोककर वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आचार संहिता, कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए स्वागत किया । श्री निषाद के साथ में रमेश निषाद, लालता प्रसाद गौतम, कुंवर लाल विन्द ( विधानसभा उपाध्यक्ष) विजय शर्मा ,राम भारत निषाद (प्रदेश अध्यक्ष) (वीआईपी युवा मोर्चा) मनोज निषाद( विधानसभा अध्यक्ष) आदि ने पूरा सहयोग दिया। स्वागत करने वाले कार्यकर्ताओं में चंद्रभान बिंद, उमेश चंद बिंद, छठु बिंद, त्रिपुरारी, राम नरेश गौतम ,अजय कुमार शर्मा ,विनोद यादव, सतीश मिश्रा, सुनील यादव सम्मिलित रहे।
संवाददाता विनोद कुमार
In