विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपया ठगी कर युवक विदेश फरार

0
87

शाहगंज (जौनपुर)कोतवाली थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों रुपए ठगी कर सैकड़ों बेरोजगारों ने शक्ति टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते लोग मामला सामने आया है की कार्यालय में काम करने वाली युवती और युवक को पुलिस प्रशासन लेकर पूछताछ कर रही है मामले में आसपास के कई जिलों के आवेदकों ने जालसाजी का शिकार हुए हैं रविवार सुबह भारी संख्या में आवेदक कोतवाली में जुट गए और कार्यवाही की मांग की जानकारी के मुताबिक शाहगंज कस्बे से जौनपुर अक्खनसराय गांव स्थित पेट्रोल पंप के सामने शक्ति टूर एंड ट्रैवेल्स कंपनी के संचालक राहुल कुमार सिंह ने विदेश भेजने के नाम पर 250 से ज्यादा लोगों का रुपया लेकर फरार हर आवेदक से 55 से ₹70000 रुपया तक लिए गए और पूरी रकम करोड़ों में है संचालक ने शनिवार का सभी पासपोर्ट व वीजा टिकट और एग्रीमेंट देने के लिए ऑफिस बुलाया था लेकिन वहां आवेदकों ने पहुंचकर देखा तो वहा ऑफिस में ताला बंद हुआ दिखा तब वहां पर आवेदकों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या ने समझा-बुझाकर आवेदकों को बाहर किया ऑफिस में काम करने वाली युवती और युवक को पूछताछ के लिए कोतवाली लेकर पहुंचे एक बार फिर कोतवाली में आवेदकों ने भारी भीड़ जुट गई और कार्यवाही की मांग करने लगे मामले में क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार कहां की पुलिस इस प्रकरण को जांच पड़ताल कर रही है और मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है उन्होंने कहा कि जल्द ही मामले में कार्यवाही की जाएगी।

संवाददाता संजय कुमार गौतम की रिपोर्ट

In