केराकत/जौनपुर
केराकत कोतवाली क्षेत्र के सरकी चौकी अंतर्गत सेनापुर गॉव की महिला मांता देवी ने तहसील दिवस पर पहुच अपने गांव के होमगार्ड की दबंगयी से परेशान होकर प्रार्थना पत्र सौप अपने जर्जर टिन शेड को बदलवाने की गुहार लगायी ।
बताते चले कि सेनापुर गांव निवासी मान्ता देवी
अपना जर्जर टिनसेट को बदलने के लिये जब गयी तो उनका पड़ोसी होमगार्ड हरिश्चंद्र पुत्र अलगू राम जो कि केराकत कोतवाली क्षेत्र में तैनात है उसने अपने घरवालों संग काम को रुकवा दिया और खुद ही 112 पर डायल कर फोर्स को बुलवा लिया और काम रुकवा दिया पुलिस ने भी स्टाप वाली किया जिसके बाद अपनी थाने में तैनाती का धौस जमाते हुये पुनः टिन शेड न रखने की बात कही और पुलिसिया रौब में गाली गलौच किया जिससे पीड़िता भयभीत होकर मंगलवार के दिन तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी!इससे पहले भी दबंग होमगार्ड की दबंगई की घटना कई बार मीडिया की सुर्खियां बनी है
रिपोर्टर राजेश कुमार गुप्ता
