उत्तर प्रदेश
राष्ट्रीय शैक्षिक महा संघ उत्तरप्रदेश के निर्देश पर उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने 2 मई को होने वाली मतगणना के बहिष्कार का एलान किया है हालांकि मुख्य विकास अधिकारी ने दावा किया है कि उनकी तैयारी पूरी है
उत्तरप्रदेश के साथ साथ पूरे हिंदुस्तान में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के आदेश के बाद 2 मई यानी कल होने वाली मतगणना में कोई शिक्षक शामिल नही होगा संघ ने कहा कि अभी तक लगभग 800 शिक्षक कोरोना से संक्रमित होकर अपनी जान खो चुके हैं जबकि हजारों की संख्या में शिक्षक तथा उनका परिवार संक्रमित है इतनी भयानक स्थिति होते हुए भी चुनाव टालने की मांग को दरकिनार कर दिया गया।
शिक्षक संगठनों द्वारा मतगणना बहिष्कार की सूचना से प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया है हालांकि आलाधिकारियों ने बताया कि हमारी तैयारी पूरी है शिक्षक संगठनों द्वारा मतगणना के बहिष्कार की सूचना भी प्राप्त हुई है अगर सरकार की तरफ से कोई नया आदेश आता है तो उस पर अमल किया जायेगा।
अम्बेडकर नगर से मोहम्मद कौसर हाशमी की रिपोर्ट
