एसडीएम अजय नारायण सिंह व थानाध्यक्ष भरत कुमार टीम के साथ निकले फ़्लैग मार्च

0
0

प्रयागराज थाना सराय ममरेज के अंतर्गत ग्राम सभा सिरसा में चलाया गया फ्लैग मार्च अभियान प्रयागराज थाना सराय ममरेज के ग्राम सभा सिरसा चौराहा पर हडिया एसडीएम अजय नारायण सिंह व थानाध्यक्ष भरत कुमार व एसआई परलोक चौधरी वह अपनी टीम के साथ फ्लैग मार्च निकाला और उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से बचे वह बिना मास के के घर से बाहर ना निकले और उन्होंने कहा कि होली में जो लोग 144 धारा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी थानाध्यक्ष सराय ममरेज भरत कुमार,

रिपोर्ट मुकेश चंद्र

In