कड़ा ब्लॉक के ग्राम सभा कनवार में छंगू का पुरवा में यहां के लोग सरकारी सुविधा से है कोशो दूर

0
0

अजुहा(कौशाम्ब ):-कड़ा ब्लॉक के कनवर ग्राम सभा में मजरा छंगू का पुरवा में आज तक नाली नही बनी है जिससे ग्रामीणों को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।*
*एक तरफ जहाँ हम डिजिटल इंडिया की बात करते है वहीं दूसरी तरफ गांव के विकास में आया पैसा कहा चला जाता है किसी को कानों का तक खबर नहीं लगती, और गांव की स्थिति सुधारने की बजाय और खराब हो जाती है। छंगू का पुरवा गांव की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहाँ के लोग अपने घर के सामने एक गड्ढा बना रखे है जिसमे घर का सारा गंदा पानी एकत्रित होता है और भर जाने के बाद उसको बाल्टी से निकाल कर बाहर ले जाकर दूर भगाया जाता है। जिससे संक्रमित बीमारियाँ फैलने की आशंका बनी रहती है साफ सफाई के नाम पर खानापूर्ति होती है इस गांव के लोग आत्म निर्भर बनने को है मजबूर , वही जो बहुत गरीब है बारिस में घर गिर जाने के कारण कुटिया बना कर थोड़ी सी जगह में अपना जीवन यापन कर रहे है। स्वच्छ जल धारा के अंतर्गत कुछ वर्ष पहले गांव के विकास के लिए टंकी और जनरेटर आया था जिसमे समरसेबल करवा दिया गया है लेकिन टंकी आज तक नही बनी और न ही जनरेटर रखा गया है। 6 माह से वो भी बिगडा पड़ा है। ग्रामीणों का कहना है कि 10 वर्ष से भी अधिक समय हो गए है ये गांव जैसा था वैसा ही है। आज तक कोई भी नया विकास नहीं हुआ है।गांव में लगे सरकारी हैंडपंप में आज तक फाउंडेशन नही बना है ।जिससे ग्रामीणों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।* *ग्रामीणों का कहना है कि BLO यानी मतदाता सूची का निरीक्षण कार्य 1 अक्टूबर से चल रहा है। छंगू का पुरवा के लोगों का कहना है कि 1 माह बीत गया है लेकिन अभी तक यहाँ कोई भी मतदाता सूची बनाने नही आये है।*
*ऐसे में यदि ग्रामीणों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ेगा तो ग्रामीण अपना मुखिया कैसे चुनेगा **
*ग्रामीणों ने गांव की नाली, खड़ंजा और हैंडपंप की स्थिति सुधारने के लिए जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट करने के लिए अपील की है।
रिपोर्ट ,
मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें