केराकत में पहले दिन 24 ग्राम प्रधानों व सदस्यों ने ली शपथ

0
0

केराकत/ब्लाक के कुल 71 ग्राम पंचायतों में से केवल 35 ग्राम पंचायतों में शपथ दिलाया गया था! शुक्रवार को पहले चरण में 24 गावों के ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाया गया।वहीं शनिवार को 12 ग्राम प्रधानों व सदस्यों को शपथ दिलाई जानी है!
बीडीओ सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि शपथ दिलाने के लिए ब्लाक में कुल 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जिन्होंने गांव में जाकर प्रधानों और सदस्यों को शपथ दिलाने का कार्य करेंगे।वही सेनापुर ग्राम प्रधान अरविंद चौहान सहित 15 सदस्यों को रामअवध राम व सचिव आसिफ अंसारी के द्वारा शपथ दिलाया गया।पंचायत सदस्यों में बब्लू, रेहाना, अनिल कुमार, सुमिरा, शिवदास,रश्मि सोनकर,रामजीत, सुभावती, रीता,महेंद्र चौहान, सावित्री, सुलेखा,सुरेंद्र कुमार, धर्मेन्द्र कुमार व दीनदयाल रहे

In