चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेले का आयोजन

0
0

कौशाम्बीस्व0 चौधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस के अवसर पर कलेक्टेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेले का आयेाजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने स्व0 चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। किसानों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि स्व0 चौधरी चरण सिंह किसानों के मसीहा थे, वे हमेशा किसानों की उन्नति के लिए प्रयत्नशाील रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। कृषक सम्मान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग, उद्यान विभाग तथा पशु पालन विभाग से सम्बन्धित कृषकों को अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ठ उत्पादन करने के लिए उनको माल्यार्पण कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रथम स्थान पाने वाले किसानों को रूपये 7000 एवं द्वितीय स्थान पाने वाले किसानों को रूपये 5000 की धनराशि डीवीटी के माध्यम से उनके खाते में हस्तानान्तरित की गयी। जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि खेतों में पराली कदापि न जलायें इससे वातावरण में प्रदूषण बढ़ता है। उन्होने कहा कि पराली को खेतो में ही सड़ाकर मृदा की उर्वरता को बढ़ाते हुए अधिक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं। किसान सम्मान दिवस तथा किसान मेले के आयोजन के अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों को वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक एवं तकनीकी खेती के द्वारा ही किसान अपनी आय को बढ़ा सकते है। कहा कि किसान भाई अपनी खेत की मिट्टी का मृदा परीक्षण अवश्य करायें तथा आवश्यकतानुसार खाद एवं बीजों का उपयोग करें तभी वे अपने उत्पादन को बढ़ा सकते है उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किसानों की उपज को सीधे खरीदकर उनके खातों मंे उनकी उपज का मूल्य भेजे जाने का प्राविधान किया गया है, जिससे कि किसानों की उपज का लाभ कोई विचौलिया न प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्रत्येक दशा में शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किये जाने हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये है। उन्हेाने किसानों को जैविक खेती को करने हेतु बढ़ावा देने के लिए कहा है, जिससे किसान कम लागत में अपनी आय को दोगुनी कर सकते है। उन्होंने किसानों को कृषि के अलावा कृषि संे सम्बन्धित अन्य क्षेत्रों में कार्य करके अपनी आय को बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा किसान औद्यानिक फसलों, दुग्ध व्यवसाय, मत्स्य पालन सहित अन्य क्षेत्र में कार्य करके अपनी आय को बढ़ा सकते है। जिलाधिकारी ने किसान सम्मान दिवस के अवसर पर सम्मानित होने वाले किसानेंको बधाई देते हुए उनसे अपेक्षा की कि वे जनपद के अन्य किसानों को भी अधिक उत्पादन करने वाली तकनीकों के बारे में जानकारी दें जिससे कि जनपद के सभी किसान फसल उत्पादन में उत्कृष्ठ कार्य करते हुए अपनी आय को बढ़ा सके। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर उप निदेशक कृषि,कृषि वैज्ञानिक डॉ0 अजय तथा कृषि विभाग के अधिकारियों एंव अन्य कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को नई-नई तकनीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
             
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित मेले में विभिन्न विभागो के द्वारा अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कलेक्टेट परिसर में लगाये गये स्टॉलों का जिलाधिकारी ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभाागों के द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया गया तथा सम्बन्धित विभागों की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कृषि उत्पादन को बढ़ाने वाली योजनाओं के विषय में किसानों को जानकारी देने के लिए कहा जिससे कि किसान योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर अपनी उपज को बढ़ा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी, उप कृषि निदेशक जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबन्धित विभागों के अधिकारीगणों के साथ-साथ भारी संख्या में कृषकगण उपस्थित रहे रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें