जिलाधिकारी महोदय द्वारा सूरापुर-गुदरा कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी सेतु पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का निरीक्षण कर प्रयुक्त निर्माण समाग्री की गुणवत्ता का लिया गया जायजा।
करौंदी कला/सुल्तानपुर
24 जून/जिलाधिकारी कुमार हर्ष व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा संयुक्त रूप से राज्य योजनान्तर्गत सूरापुर -बिजेथुआ -गुदरा कोइरीपुर मार्ग पर गोमती नदी सेतु पहुंच मार्ग एवं सुरक्षात्मक निर्माण कार्य एवं भूमि अध्याप्ति कार्य का निरीक्षण कर प्रयुक्त निर्माण समाग्री की गुणवत्ता का जायजा लिया।
उक्त सेतु का निर्माण कार्यदाई संस्था उ0प्र0 राज्य सेतु निगम लि0 द्वारा कराया जा रहा है कुल निर्माण लागत रु02146.38 लाख है
जिसमें सेतु भाग , अतिरिक्त पहुंच मार्ग, सुराक्षात्मक कार्य, भूमि अधिग्रहण आदि की लागत शामिल है।
पहुंच मार्ग की लम्बाई -400 मी0 है कार्य पूर्ण करने की तिथि दिसंबर 2025 है।
