प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी का मनाया 26वां स्थापना दिवस

0
0

चंदौली : प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को सैयदराजा विधानसभा के कमालपुर स्थित अहिकौरा में पार्टी का 26वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद बिंद रहें। कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।

नियामताबाद ब्लाक सेक्टर नं 6 के जिला पंचायत सदस्य पद के प्रमुख दावेदार सद्दाम हुसैन नवयुवकों को लेकर लंबा-चौड़ा काफिला के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। इस दौरान मुख्य अतिथि व पार्टी के नेताओं ने उनका स्वागत किया। स्वागत देख सद्दाम हुसैन गदगद रहें।

इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए प्रेम चंद बिंद ने कहा सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ाकर जनता पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ लाद दिया है। इससे किसान, नौजवान, व्यापारी समेत आमजन काफी परेशान हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। गरीबों पर अत्याचार किया जा रहा है। वहीं आए दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं। अपराधियों को सत्तापक्ष का संरक्षण हासिल है। इससे पुलिस बैकफुट पर नजर आ रही है। उन्होंने पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को वापस लेने, सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, वैश्विक महामारी के दौर में घर लौटते वक्त रेल व सड़कों हादसों में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने, छोटे कारोबारियों, दुकानदारों, गरीबों व मजदूरों को एक हजार रुपये प्रति माह आर्थिक सहायता देने व दिहाड़ी मजदूरों को प्रतिदिन 600 रुपये मजदूरी देने की मांग की।

इस मौके पर जिला महासचिव सद्दाम हुसैन, चंद्रिका प्रसाद बिद, बालकरन बिद, सरफूज बेगम, राजबंश बैरागी, रामनगीना बिद, उदयनारायण, शंभू प्रसाद, लालबचन, चंद्रबली, अखिलेश आदि मौजूद थे।

साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चंदौली

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें