हरियाणा- फरीदाबाद के नीलम फ्लाईओव पुल की जानकारी लेने के लिए पहुंची के-मास न्यूज़ की टीम मौके पर वार्ड नंबर 14 के पार्षद जसवंत सिंह से नीलम पुल को लेकर खास बातचीत नगर निगम में कि गई। आपको बता दें कि कुछ महीने पहले इस पुल के नीचे आग लगी थी जिसके कारण यह पुल क्षतिग्रस्त हो चुका था और इस पुल को बंद कर दिया गया था ताकि पुल की मरम्मत कर आम जनता के लिए फिर से चालू किया जा सके लेकिन आपको बता दें कि अभी भी पुल का कार्य पूर्ण रूप से खत्म नहीं हुआ है सड़कों के बीच बीच में गड्ढे हैं और खंभों पर लाइट भी नहीं है। सुनिए क्या कहते हैं वार्ड नंबर 14 के पार्षद जसवंत सिंह नीलम पुल के बारे में।
ब्यूरो चीफ – निश्चिंत शर्मा
In
