भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा है कि जो लोग राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, वे रसीद दिखाकर अपना चंदा वापस ले लें. उन्होंने कहा कि जो नेता अब आरोप लगा रहे हैं, वे वही हैं जिन्होंने पूर्व में राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं. उन्होंने कहा, ‘उन्होंने कहा था कि वे बाबरी मस्जिद के पास एक पक्षी को भी नहीं जाने देंगे. उनके दंभ का करारा जवाब दिया गया है और राम जन्मभूमि स्थल पर एक भव्य मंदिर बन रहा है. ऐसे लोगों के पास निराधार आरोप लगाने के अलावा और कुछ नहीं है.’साक्षी महाराज ने कहा कि जहां तक चंपत राय की बात है तो उन्होंने अपना पूरा जीवन भगवान राम को समर्पित कर दिया है. उन्होंने कहा, ‘ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगाना सही नहीं है. फिर भी, यदि आप के संजय सिंह (AAP Leader Sanjay Singh) ने राम मंदिर के लिए कुछ दान किया है, तो वह रसीद दिखाकर अपना दान वापस ले सकते हैं. अखिलेश यादव (SP Leader Akhilesh Yadav) ने दान दिया है, तो वह अपना दान वापस ले सकते हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर का कड़ा विरोध किया था.
भाजपा सांसद साक्षी महाराज का बयान रसीद दिखाओ और राम मंदिर चंदा वापस लो
In
