गाजीपुर /मनिहारी ,मनिहारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम नसीरपुर में आज ऑनलाइन नए ग्राम प्रधान को शपथ दिलाई गई ,नए ग्राम प्रधान सकलदीप डबल गुप्ता ने अपने नवनिर्वाचित सदस्यों के साथ ऑनलाइन शपथ ग्रहण किया |और उनसे पूछे जाने पर कि आप नए प्रधान के रूप में चयनित किए गए हैं, तो आप अपने ग्राम का विकास कैसे करेंगे|
तो उन्होंने बताया कि हम समस्त ग्राम सभा में नाली खरंजा एवं विधवा पेंशन वृद्धा पेंशन जो पुराने कार्यकाल के प्रधान ने छोड़ दिया उसे मैं समय के अनुसार कराने की कोशिश करूंगा हम अपने कार्यकाल में गाजीपुर ब्लाक मनिहारी तहसील जखनिया से लेकर के जो भी योजनाएं आएगी वह सब अपने ग्राम सभा में लाने की कोशिश करूंगा |शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सदस्य गण अशोक चौहान, मंती देवी, अभिषेक, दुर्विजय, नंदलाल गुप्ता , पिंकी देवी, कांति देवी ,सुदर्शन ,सुदामा राम ,आदि ,आदि सदस्यों ने भाग लिया| जिसमें सदस्य ने भी ग्राम प्रधान से मिलकर ग्राम के विकास के लिए तत्पर रहने के लिए बोला| अंत में ग्राम प्रधान ने सभी को धन्यवाद देकर के शपथ ग्रहण समारोह को समाप्त किया|
रिपोर्ट —–के मास न्यूज़ मनिहारी ब्लॉक संवादाता जयप्रकाश चंदा|
मनिहारी ब्लॉक में पुराने प्रधान का कार्यकाल समाप्त नए प्रधानों ने ली शपथ
In
