चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपहर्ता और गुमशुदा लड़कियों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुगलसराय पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अपहर्ता शहनाज व अभियुक्त अभिषेक पटेल को बरामद किया है। बताया जा रहा था कि दोनों एफआईसी मोड़ पर खड़ा थे और कहीं और जाने की फिराक में लगे थे। मुखबीर से इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया और जब कड़ाई से पूछताछ किया तो सारे मामले का पर्दाफाश हो गया।
पता चला कि यही अपहर्ता शहनाज़ व अभियुक्त अभिषेक पटेल है। अभिषेक पटेल मुगलसराय के दुलहीपुर निवासी है। अभियुक्त को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की गयी है।
साजु थॉमस, चन्दौली
In
