कौशाम्बी :- नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 2 राजा सुहेलदेव नगर (परसरा) में विकास कार्यों का आज विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता ने निरीक्षण किया एवं वहां से प्राप्त जनमानस की शिकायतों के निस्तारण हेतु मौके पर जाकर समस्याओं को देखा पूर्व में कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण एवं समस्याओं के दृष्टिगत अन्य कराए जाने वाले विकास कार्यों की घोषणा की गई।
साथ ही साथ ग्राम वासियों को अवगत कराया गया कि परसरा चौराहे से करारी तक के मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुंदरीकरण हेतु शासन से 20 करोड़ 68 लाख की स्वीकृति करा दी गई है इससे संबंधित टेंडर की कार्रवाई भी की जा चुकी है। अति शीघ्र भरवारी से करारी का मार्ग चौड़ीकरण के साथ प्रारंभ होगा गांव के अंदर सभी प्रकार के विकास कार्यों नगर परिषद भरवारी से कराने का उन्होंने निर्देश दे दिए गए हैं इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारी सहित नगरवासी मौजूद रहे।
रिपोर्ट मोहन लाल गौतम ब्यूरो चीफ के मास न्यूज कौशाम्बी 9005473451
