मोहम्मदपुर ब्लॉक आजमगढ़ मोतीपुर ग्राम में एसीसी सड़क करीब 10 साल से बनी है जिसमें सड़क के किनारे से नाले की भी व्यवस्था की गई है और करीब 10 साल हो गया 10 साल से नाले की आज तक कोई साफ सफाई नहीं हुई जिसमें समस्त घरों का पानी बहता है नाले में काफी कचरा हो जाने के कारण पानी का बहाव पूरी तरह से जाम हो गया है सभी ग्रामीण कई बार अधिकारियों को अवगत करवाएं लेकिन कोई भी अधिकारी वह कर्मचारी नाले एवं सड़क को संज्ञान में नहीं लिया अगर वहीं पर सफाईकर्मी की बात करें तो राजेंद्र यादव यहां के सफाई कर्मी है अगर उनसे साफ सफाई की बात कही जाती है तो वह सीधा कहते हैं मैं साफ नहीं करूंगा या फिर कोर्ट की तरह तारीख बता देते हैं कुछ दिन बाद जब फिर ग्रामीण उनसे पूछते हैं अब कब साफ करेंगे वह फिर वही कहते हैं कि कुछ दिन बाद अब तक 10 साल हो गया लेकिन कोई भी अधिकारी व कर्मचारी हम ग्रामीणों की समस्याओं को नहीं सुन रहे नाला जाम हो जाने के कारण अनेकों बीमारियां फैल रही है जिसने की पुरा गांव बीमारियों से ग्रसित है जिसेमे गांव वाले परेशान होकर खुद सफाई का बीड़ा उठाया उनका कहना है जब हम अपने गांव की सफाई खुद कर रहे हैं तो सफाई कर्मी की नियुक्ति क्यों सफाई कर्मी को उनके पद से निष्कासित किया जाए
सफाई कार्य के वक्त समस्त गांव के युवा मौजूद रहे
वेतन लेकर सफ़ाईकर्मी नदारत, ग्रामीण खुद कर रहे हैं सड़क एवं नाले की सफाई
In
