चंदौली :- जिला के ब्लॉक चहनिया के मारूफपुर चौराहे पर हाथरस गैंगरेप मामले में केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन नई दिल्ली के कार्यकर्ताओं द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया। और आरोपियों को फांसी देने की मांग की गई।
मारुफपुर बाजार में कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को फांसी देने की मांग की।
जिसमें जिला के सभी केंद्रीय मानवअधिकार सेवा संगठन के पदाधिकारी और गांव के लोग सामिल हूऐ। राजेश यादव, इर्साद अहमद, राम-भरत, मन्नू, योगेन्द्र यादव, बी०एल० यादव,अंगद यादव कैंडल मार्च निकालते हुए लोगों को संदेश दिया ।
रविंद्र यादव
के मास न्यूज़ चंदौली
In
