चन्दवक जौनपुर विकासखंड डोभी में अपनेसभी डोभी युवा मंच के पदाधिकारियों के साथ डोभी ब्लाक पहुंच एडीओ पंचायत एवं सचिव से गांव के कई मुद्दों पर चर्चा किया। मंच के सचिव दिनेश प्रजापति मखंचू एवं संयोजक बबलू पाल एवं अध्यक्ष संदीप प्रजापति ने कई ग्रामसभाओं से कई लोग जो अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र होते हुए भी लाभान्वित नहीं किए गए और बारिश सर्दी में प्रचंड समस्याओं और खतरों का सामना कर रहे हैं उनको पात्रता के आधार पर आवास से लाभान्वित करने हेतु एडीओ पंचायत डोभी को प्रार्थना पत्र दिया। इसी मुद्दे पर पत्रकारों के पूछने पर मंच अध्यक्ष युवा समाजसेवी संदीप प्रजापति ने कहा कि राज्य और केंद्र की सरकारें सभी को पात्रता के आधार पर लाभान्वित करने हेतु योजनाएं देती हैं लेकिन कुछ प्रधान अपने पद और अधिकार का दुरुपयोग करते हुए वोट देने और न देने की राजनीति में कुछ पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित नहीं करते। संदीप प्रजापति ने कहा कि वे एडीओ पंचायत का ध्यान इस तरफ आकृष्ट करा दिए हैं जिस पर श्रीमान एडीओ ने आश्वासन दिया है की अति शीघ्र ही जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। श्री संदीप जी ने बताया की जल्द ही इसी मुद्दे पर डीपीआरओ एवं जिलाधिकारी से वार्तालाप कर अवगत कराते हुए प्रभावी कार्यवाही की मांग करेंगे। मौके पर राजीव सौरभ रवि सीता ज्ञानती सुनीता अर्चना प्रियंका आदि कई लोग उपस्थित रहे।
चंदवक थाना क्षेत्र विकासखंड डोभी। डोभी युवा शक्ति मंच के पदाधिकरियो ने ज्ञापन दिया
In
