चंदौली,सैयदराजा विद्यालय प्रबंधक संघ बरहनी ब्लॉक हुई मीटिंग, विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

0
0

चंदौली,सैयदराजा : विद्यालय प्रबंधक संघ बरहनी ब्लॉक का एक अवश्यक मीटिंग केरला पब्लिक स्कूल में सम्पन्न हुआ। बरहनी ब्लॉक के बीपीएस पब्लिक स्कूल, के वी कान्वेंट स्कूल, सैय्यद अकादमी, एम ए जी यु पब्लिक स्कूल, नेशनल पब्लिक स्कूल, आज़ाद कान्वेंट स्कूल, ग्लोरिस पब्लिक स्कूल, के पी एस स्कूल, सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल, डालिम्स सनबीम स्कूल, सी पी यूनिक कान्वेंट स्कूल, नव ज्योति स्कूल, केरला पब्लिक स्कूल, असरफिया हाई स्कूल आदि स्कूलों के प्रबन्धक उपस्थित थे।इस मीटिंग में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुआ।

अप्रैल महीने से ऑनलाइन क्लासेस चल रहा है बच्चे क्लास में भाग भी ले रहा है। पाँच महीने बीत गया है लेकिन बहुत कम अभिभावकों ने फीस जमा किया है। फीस न मिलने के कारण कई परेशानियों आ रही है। टीचर्स, स्टाफ, ड्राइवर्स को सैलरी दे नहीं पा रहे है और स्कूल वाहनों का EMI इस महीना से जमा करना होगा, अगस्त महीने तक मोरोटोरियम था। फीस नहीं मिल रहा है तब वाहनों का EMI, इलेक्ट्रिसिटी बिल, मकान का किराया इत्यादि कैसे जमा किया जाएगा। इन बातों पर चर्चा किया गया। सबने मिलकर ये निर्णय लिया ।

जो फीस नहीं जमा कर रहा है उनकी ऑनलाइन क्लासेस अस्थायी रूप से हटाया जाएगा।

स्कूल पूर्ण रूप से खुलेने तक कोई गाड़ी का EMI जमा नहीं करेगा यदि फाइनेंस कंपनियां के द्वारा दबाब बनाया जाने पर संयुक्त होकर लड़ाए लड़ जाएगी और सरकार तक अपने अवाज पहुंचा दिया जाएगा।

बिना T.C. और Marksheet के कोई स्कूल एडमिशन नहीं लेगा। जो कोई बिना T.C. और Marksheet के एडमिशन करेगा उसके ऊपर कार्रवाई किया जाएगा।

स्कूलों की समस्या सरकार के पास पहुंचाने के लिए जिला संघ के साथ खड़े रहेंगें ।

यदि कोई स्कूल में कोई समस्या आ जाती है तो सब लोग मिलकर हल करने कि कोशिश करेंगे।

कोई अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए असर्मथ है तो उसके बारे में विचार किया जाएगा।

इन विभिन्न विषयों पर चर्चा किया। इस अवसर पर डॉ: पी के सिंह, आर पी गुप्ता, एम ए सिद्दीकी, राजेश कुमार सिंह, अनूज कुमार, इमरान सिद्दीकी, पंकज कुमार दुबे, अनिल कुमार यादव,सुशील शर्मा, आनंद कुमार चौहान, महम्मद रफीक, ऋषभ सिंह, साजु थॉमस आदि मौजूद रहे।

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें