चंदौली जिला के चकिया नगर स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह के अंतिम दिन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने 5000 मीटर दौड़, गोला प्रक्षेप, तार गोला प्रक्षेप, चक्र प्रक्षेप, भाला (जैवलिन थ्रो), म्यूजिकल चेयर रेस, 100 झंडी दौड़ में अलग-अलग छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वही B.A. तृतीय वर्ष के छात्र प्रियांशु विश्वकर्मा को टाप छात्र तथा छात्राओं में नीलू सिंह को टॉप छात्रा घोषित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी ऐश्वर्या, आकांक्षा जायसवाल, पायल चौरसिया, श्वेता पाठक ने स्वागत गीत के साथ किया। वहीं 5000 मीटर छात्र दौड़ में पिंटू कुमार शर्मा को प्रथम, दिनेश यादव द्वितीय, युसूफ अंसारी को तृतीय स्थान मिला।
छात्रों में गोला प्रक्षेप में विशाल सिंह को प्रथम, अमरजीत द्वितीय, रोहित कुमार मौर्या को तृतीय स्थान मिला। गोला प्रक्षेप में छात्रा रीमा यादव को प्रथम, संगीता यादव को द्वितीय, श्वेता पाठक को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। तार गोला प्रक्षेप छात्रों में हर्ष पांडेय को प्रथम, आबिद खान को द्वितीय वही रघुवीर सिंह चौहान को तृतीय स्थान मिला। चक्र प्रक्षेप छात्रों में प्रताप कुमार चौहान को प्रथम, हर्ष पांडेय को द्वितीय तथा करुणा सागर को तृतीय स्थान मिला।
साजु थॉमस, के मास न्यूज़, चन्दौली
