जिलाधिकारी ने अलवारा झील का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश

0
0

कौशांबी जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने मंगलवार को अलवारा झील का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने झील को देखा एवं उसके किनारे-किनारे बृक्षों का रोपण कराने तथा झील का सौन्दर्यीकरण कराये जाने का निर्देश प्रभागीय वनाधिकारी को दिया है। जिलाधिकारी ने बाढ़ के समय झील के पानी निकासी के लिए भवनसुरी से यमुना नदी तक नाले का निर्माण मनरेगा से कराये जाने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी सरसवां को दिया है। उन्होने झील के आस-पास साफ-सफाई कराये जाने एवं उसे आकर्षक बनाये जाने का भी निर्देश दिया है।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मंझनपुर राजेश चन्द्रा, तहसीलदार, परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी सरसवां सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। रिपोर्ट मोहन लाल गौतम के मास न्यूज कौशाम्बी

In