चन्दौली : जी टी रोड नौबतपुर से लेकर मुग़लसराय तक 30 किलोमीटर जाम हुआ है । हजारों गाडियाँ जाम में फस गयी है और यात्रियाँ बहुत परेशानी में पड़ गए है। ड्राइवरलोग ने कहा कि रात दो बजे से जाम लग गया और अभी दिन के चार बज गए हैं उस समय से लेकर हमलोक परेशानी में है। कभी कभी कई घण्ड़े तक जाम में फस जाते है और इस कारण से कई तरह कि परेशानी आ जाती है। सरकार को इस बात पर विशेष ध्यान देना चाहिए नियम और कानून पर सुधार करना चाहिए।
साजु थॉमस
केमास न्यूज़ चन्दौली
In
