दरोग़ा हुआ निलंबित झूठे मुक़दमा कर जेल भेजने की धमकी,देकर वसूले 20 हज़ार रुपये

0
0

बुलंदशहर:उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) में एक कपड़ा व्यापारी को झूठे मुकदमे में फंसाने के धमकी देकर एक लाख रुपए की घुस मांगने वाले दरोगा (Sub Inspector) पर गाज गिरी है. रामघाट थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा ने लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान गुटखे की कालाबाजारी करने के आरोप में एक कपड़ा व्यापारी को अवैध रूप से हिरासत में रख एक लाख रुपये की डिमांड की और 20 हज़ार रुपये की वसूली कर उसे छोड़ दिया, मामले की शिकायत जब एसएसपी से की गई तो जांच में आरोप सही पाए गए. जिसके बाद दरोगा यशपाल को निलंबित कर दिया गया.पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत एसएसपी के अलावा सत्तारूढ़ सरकार के कई सांसदों व मंत्रियों से भी की थी और न्याय की गुहार लगाई थी. जिसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने मामले की जांच एसपी देहात को सौंप दी. एसएसपी ने बताया कि शिकायत की जांच जब एसपी देहात से कराई गई तो मामला प्रथम दृष्टया सही पाया गया. भ्रष्टाचार के आरोप में आरोपी उपनिरीक्षक यशपाल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें