दीदारगंज/फूलपुर:जनपद आजमगढ़ के थाना दीदारगंज क्षेत्र के महुवारा कला गांव से होकर गुजरने वाली शारदा सहायक खंड 32 नहर में सोमवार को दिन में करीब चार बजे एक अज्ञात युवती की मिलने से आस पास के गांव में सनसनी फ़ैल गई नहर में बहती हुई अज्ञात युवती की उम्र लगभग 25 वर्ष है नहर में बहती हुई लाश को ग्रामीणों ने देखा तो क्षेत्रिय थाना दीदारगंज पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है। युवती भगवा रंग की सलवार सूट पहनी हुई थी और कान में पीली धातु यनी सोने की बाली, नाक में पीली धातु का नथुनी और गले में मंगलसूत्र भी हैं। अभी तक कोई नहीं चला कि युवती कहां की रहने वाली है और वहीं दीदारगंज थाने की पुलिस छानबीन शुरू कर दिया है
In
