मनिहारी/गाज़ीपुर : गाजीपुर जिले के ब्लॉक मनिहारी के अंतर्गत ग्राम खंडवा पूरा में विकलांग महिला को नहीं मिला आवास और शौचालय बताते चलें कि मीरा देवी w/० अर्जुन राजभर 10 वर्ष पूर्व एक्सीडेंट में पूरी तरह से चोटिल हो गई जिससे वह चलने फिरने में असमर्थ हो गई इनके पति पूर्ण रूप से कोई कामकाज नहीं कर पाते हैं घर पर ही रह कर पत्नी की सेवा करते है उसी में कभी कॉल मौका निकाल कर के मजदूरी कर लिया करते हैं ऐसे में उनका जीवन यापन सही रूप से नहीं हो पा रहा है और उनका जो रहने का आवास है वह मड़ई का है जिस पर त्रिपाल डालकर गुजर-बसर करते हैं मीरा देवी ने बताया कि जब हम आवास के बारे में ग्राम प्रधान से बात किए तो कई बार आश्वासन दिए लेकिन आज तक हमें आवास नहीं मिला और शौचालय के पात्र हैं लेकिन
हमें शौचालय भी नहीं मिला बरसात के दिनों में पूरा घर पानी से भर जाता है हम लोग पूरी रात जागकर जीवन यापन करते है।
के मास न्यूज संवाददाता ब्लॉक मनिहारी आदित्य कुमार
