सुराई फ़रिहा /आजमगढ़ में विश्वरत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का दुनिया के 102 देशों में जन्मदिन मनाया जा रहा है । दुनिया के उन सभी अंबेडकर वादियों को सादर नमन और जय भीम । दोस्”तों दुनिया के दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों और समस्त शोषित और वंचितों को उनका हक और न्याय दिलाने के लिए बाबा साहब ने अपना सर्वस्व जीवन समर्पित कर दिया । शायद यही वजह है कि विश्व के 102 देश आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहे । मैं समझता हूं इस विश्व नायक के अतिरिक्त दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसको दुनिया के इतने सारे देश एक साथ सम्मान पूर्वक जयंती मना रहे हो । हमें गर्व है बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पर, जिनकी वजह से आज हम इस योग्य हुए हैं , कि हम भी अपने विचार सब की तरह व्यक्त करने के लिए आजाद हुए । दोस्तों सबसे अच्छा विषय है ,कि जिस पर हमें गर्व होना चाहिए हम आज जो कुछ भी हैं वह बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की वजह से हैं वरना भारत में मनुवादियों , सामंत वादियों के मनुवादी संविधान के तहत जो गरीबी यातना शोषण सहन करना पड़ा । शायद इससे मुक्ति दिलाने वाला कोईऔर देवी देवता या भगवान नहीं आया । इसी महामानव की वजह से भारत में हमें सर उठा कर के जीने सम्मान पूर्वक चलने और अपने विचार व्यक्त करने की आजादी मिली ।इस लिये हम सभी के भगवान बाबा साहब ही हैं। बहुजन भाइयो! सुनाई ग्राम सभा के युवा पूर्व प्रधान जेपी राव अमित कुमार (प्रवक्ता अमित कुमार उर्फ गुड्डू अरविंद कुमार सोशल वर्कर प्रवेश कुमार जिला सह मीडिया प्रभारी मनोज कुमार CIB मोहम्मद आमिर राजहिन्दआर्य आदि समस्त ग्रामवासीगढ़ साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा के लिए कृतसंकल्प हो और प्रतिज्ञा करें । नमो बुद्धाय जय भीम ! के मास न्यूज़ आजमगढ़ रिपोर्टर राजहिन्द आर्या
विश्वरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती सुराई ग्राम सभा में मनाया गया
In
