शिक्षा मित्रों ने सीएम को सम्बोधित प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल को सौंपा ज्ञापन

0
0

उ०प्र०प्रा०शिक्षामित्र संघ ने प्रभारी मंत्री से भविष्य सुरक्षित करने की किया माँग

चकिया,चन्दौली।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश भर में चल रहे “वादा याद निभाओ शिक्षामित्र बचाओ” अभियान के अन्तर्गत रविवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ जनपद चन्दौली के जिलाध्यक्ष राम प्रवेश यादव के नेतृत्व में अपने तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार दोपहर 12:00 बजे अमरा अहरौरा में ऊर्जा राज्य मंत्री व जनपद चन्दौली के प्रभारी मंत्री रमाशंकर पटेल को पत्रक सौंपकर संकल्प पत्र का वादा याद दिलाते हुए शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित एवं संरक्षित करने तथा समस्या का स्थाई समाधान कराने की माँग की गयी। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री चन्दौली माशंकर पटेल ने कहा कि वह माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष शिक्षामित्रों की समस्याओं को रखेंगे।उन्होंने यह आश्वासन दिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा इस पर निर्णय लिया जाएगा।उन्होंने शिक्षामित्रों की माँगों के समर्थन में मुख्यमंत्री को शाम को अपने आवास पर पहुचकर फैक्स करने का आश्वासन दिया।
पत्रक/ज्ञापन कार्यक्रम में
नर्वदेश्वर मिश्रा,ओपी मौर्य,बृजेश मौर्य ,मनोज तिवारी,बृजमोहन सिंह,यूनुस खा,चन्द्रशेखर सिंह,सत्येन्द्र कुमार,लालजी राम,श्रीकांत सिंह,अशोक कुमार,राजकुमार,अजित सिंह,महेंद्र राम,मनीष सिंह इत्यादि शिक्षामित्र मौजूद रहे।

चकिया ब्लाक संवाददाता दीपक कुमार

In