शौचालय के पैसे का गमन करने वाले प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0
0

चन्दौली :-एसडीएम नौगढ़, डीएम चन्दौली नौगढ में शौचालय का धन गबन करने के आरोप में पुलिस ने ग्राम पंचायत देवरी कला के पूर्व ग्राम प्रधान रामदीन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां पर न्यायाधीश की अनुमति पर उसे जेल भेज दिया गया।

इस बारे में बताया जाता है कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरी कला के औरवाटांड़ नूनवट देवरी कला सपहर पण्डी गांवों मे शौचालय बनाए जाने के लिए राजकीय धनराशि आहारित कर लिए जाने के बाद भी मौके पर शौचालय निर्माण नहीं कराया गया था।

जिसकी जानकारी उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद हुयी जांच में मौके पर शौचालय अपूर्ण या एकदम नदारद पाया गया।
जिसपर नौगढ थाने में पूर्व ग्राम प्रधान रामदीन के विरूद्ध सरकारी धन गबन करने का मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की गयी थी।
प्रभारी निरीक्षक राम उजागिर ने बताया कि ग्राम पंचायत देवरी कला के तत्कालीन ग्राम प्रधान रहे रामदीन के विरुद्ध 12 दिसंबर 2020 को नौगढ थाना में धारा 409 419 420 468 471 120 बी के तहत दर्ज मुकदमे में विवेचना करके गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई है।
जिसे न्यायालय में पेश किए जाने के बाद न्याधीश की अनुमति पर उसे जेल भेजा गया है।

संवाददाता विनोद कुमार पाल नौगढ़ तहसील

In