चन्दवक जौनपुर/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोभी में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन डा.एस के वमा अपर चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया|
शिविर में महिला चिकित्सा डा. अनीता क्षेत्रपाल द्बारा 143 गभवती महिलाओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया ईस दौरान महिलाओं को चिकित्सा सहायता सलाह व दवाईयां दी गई 9 गभवती हाई रिस्क प्रेग्नेंसी की मापी के बाद उचित दवाई दी गई चिकित्स टीम में डा. अनीता क्षेत्रपाल के अलावा डा.एस के वमा डा. प्रिंस मोदी प्रयोगशाला सहायक पंकज कुमार. इन्द्रजीत भारतीय मनोज कुमार सिंह सहित अन्य लोग थें
सुनील यादव की रिपोर्ट
In
