जौनपुर/चंदवक डोभी अंतर्गत डोभी रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर के लिए समाजसेवी अजीत सिंह को क्षेत्र के ऑटो चालक और कर्रा कॉलेज तकरीबन 200 दुकानदारों ने हस्ताक्षर करके समाजसेवी अजीत सिंह का किया समर्थन ऑटो चालकों ने कहा कि रिजर्वेशन काउंटर का डोभी स्टेशन पर हो जाने से क्षेत्रवासियों के साथ-साथ समस्त ऑटो चालकों को भी फायदा होगा टिकट काउंटर होने से जो ट्रेनें आएंगी और जाएंगी उनकी संख्या बढ़ेगी और ऑटो चालकों को भी सवारियों को ले जाने और ले आने से उनका भी आमदनी बढ़ोतरी होगी जिससे उनका रोजी-रोटी अच्छी तरह से चल सकेगा ऑटो चालकों इस मुहिम से बहुत फायदा होगा इसलिए सभी ऑटो चालकों ने समाजसेवी अजीत सिंह का सराहना करते हुए धन्यवाद भी दिया वहां उपस्थित लोगों में संदीप प्रजापति, सौरभ सिंह, साहिल सिंह, विष्णु सिंह, अंकित सिंह, आयुष सिंह, शिवम सिंह शशांक सिंह, आदित्य सिंह व ऑटो चालकों में दिवाकर गुप्ता,सुंदर गुप्ता,कमलेश यादव,संदीप गुप्ता,मोहन,अमरनाथ,रवि,दिनेश,व रमेश मौजूद रहे
सैकड़ो ऑटो चालक ने बढ़ाया हाथ डोभी रिजर्वेशन कांउन्टर मांग का किया समर्थन
In
