जनपद चंदौली के थाना नौगढ क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक मजदूरों का दल पंजाब में गन्ना की कटाई करने के लिए गया था नौगढ थाना क्षेत्र के बाघीं मंगरही विनायकपुर गांव निवासी मजदूरो का दल की घर वापसी व मजदूरी की भुगतान नहीं होने से परिजनों का दो दिनों पूर्व थाने में तहरील देकर के न्याय की गुहार लगाए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होने पर सोमवार को क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद भाजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत कुमार उर्फ सूड्डू सिंह की पहल पर सोमवार को मजदूरों के मेठ जीऊत रामबली रामखेलावन व राजू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ।
इस बारे में बताया जाता है कि चकिया कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर शिकारगंज निवासी जीऊत व रामबली ने करीब एक माह पूर्व नौगढ थाना क्षेत्र के बाघीं मलेवर (विनायकपुर) मंगरही गांव निवासी मुसहर जाति के कुल 24 मजदूर मोहन बद्दू दिनेश अजीत पुनवासी शेखर अलगू राजेश श्यामसुंदर कमलेश विजयी मनोज निरहू शेखर इत्यादि को पंजाब प्रांत में ठेकेदार राजू पाटिल के माध्यम से गन्ना कटाई कार्य करने के लिए ले जाया गया है।
मजदूरों के
पंजाब में फंसे 24 मजदूर, परिजनों ने लगाई न्याय की गुहार
In