दोस्तपुर/कादीपुर
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ के कोर्ट संख्या-2 में विधानसभा कादीपुर (191-सुरक्षित) सीट से आरक्षण समाप्ति को लेकर दायर याचिका WRIC-6153/2011 *”जगदीश सिंह बनाम भारत निर्वाचन आयोग व अन्य”* में सुनवाई कल, दिनांक 23 जुलाई 2025 को निर्धारित है। इस जनहित याचिका में *कादीपुर सुरक्षित सीट* को सामान्य घोषित किए जाने की मांग की गई है, जिसे लेकर लंबे समय से सामाजिक संगठनों व क्षेत्रीय नेताओं द्वारा संघर्ष जारी है। इस संघर्ष में न्यायिक फैसले की दिशा अब हाईकोर्ट के निर्णय पर टिकी हुईं हैं।
के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर
In