अखंड नगर/ पुलिस चौकी विलवाई परिक्षेत्र में दिनांक 29/ 9 2023 समय लगभग 8:00 बजे के आस पास कलान चौराहा, शाहगंज फैज़ाबाद रोड पर एक बाइक सवार की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। बताया गया कि बस गिल टूर एण्ड ट्रेवेल्स की है।जो लुधियाना पंजाब के लिए जा रही थी वहां पर मौजूद लोगों का कहना है। कि बस की स्पीड बहुत अधिक थी। बाइक सवार ने अपने घर से जैसे निकल कर मेन रोड पर चढ़ा की बस के सामने आ गया। जिससे बाइक सवार और बस ड्राइवर दोनों अनियंत्रित हो गयेे जिससे यह एक्सीडेंट हो गया। मृतक का नाम सुमित कुमार यादव पुत्र राम कृपाल यादव पाठक का पुरवा (कलान) के निवासी है। पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर प्रशासन के मौजूदगी में लाश को पोस्ट मार्टम के लिए सुलतानपुर भेज दिया।
के मास न्यूज पत्रकार पवनेश कुमार अखंड नगर
In