सुलतानपुर के करौंदीकला थाना के फिरिहिरी गाँव में यादवों के जातीय घृणा से प्रेरित हिंसा का वीभत्स रूप, FIR दर्ज
दलित परिवार पर टूटा दबंग यादवों का कहर, बकाया पैसा माँगने व उधार अंडा न देने पर हाकी, डँडे व फरसे से हमला – बुजुर्ग, महिला और बच्चोँ को किया अधमरा
करौंदीकला/सुल्तानपुर
सुलतानपुर जनपद के करौंदीकला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत शोधनपुर के राजस्व फिरिहिरी में बुधवार शाम एक दलित परिवार पर दबंग यादवों द्वारा किया गया जानलेवा हमला क्षेत्र में जातीय तनाव को भड़का रहा है। घटना का कारण सिर्फ इतना था कि पीड़ित दलित ने अंडा उधार देने से मना कर दिया।पीड़ित दलित प्रिन्स कुमार के अनुसार, उनके भाई धीरज कुमार की अंडे की दुकान पर साथियों के साथ पहुंचे सूरजभान यादव व विवेक यादव ने जबरन उधारी की मांग की। पहले ये लोग पीडित दलित का काफी उधार कर चुके थे इसलिए उसके इनकार करने पर दबंग यादवों ने पीडित को जातिसूचक गालियाँ देते हुए दुकान में घुसकर फरसे और डंडों से हमला कर दिया।इस हमले से धीरज को गंभीर चोटें आईं और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। बीचबचाव करने आए लोगों को दबँग यादवोँ ने गाली देकर भगा दिया। आननफानन लोग घायल को करौंदीकला CHC लेकर आए जहां उसे जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर किया गया जहां से गम्भीर हालत में उसे लखनऊ रिफर किया गया। मारपीट के दौरान बीच बचाव को पहुँचे छोटे भाई शिवा गौतम व उसकी माँ को भी बुरी तरह मारा गया।मौके पर मौजूद बुजुर्ग दादी झुनकी देवी और महिला रिश्तेदार प्रतिभा गौतम को भी दबँगो ने लात-घूँसों और डंडों से पीटा।हमले में शामिल अन्य नामजद दबंग यादव हैं:अमरनाथ यादव, उमाशंकर यादव, सत्यप्रकाश यादव, उदय यादव और लगभग 8 अन्य अज्ञात।
दुकान जला देंगे, जान से मार देंगे– खुलेआम धमकी पीड़ित परिवार का आरोप है कि दबंग हमलावरों ने जान से मारने और दुकान में आग लगाने की धमकी भी दी। FIR संख्या 0138 में BNS की धाराओं 3(5), 115(2), 352, 351(3), 110 के साथ SC/ST एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
के मास न्यूज सुल्तानपुर