बिजली विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही आई सामने, पोल में करंट उतरने से दो गौ वंश की दर्दनाक मौत

0
13

 

 

दोस्तपुर/सुल्तानपुर

सुल्तानपुर शहर स्थित मोहल्ला डिहवाकोतवाली नगर क्षेत्र के हाजी इश्तियाक अहमद के घर के पास लगे लोहे के पोल में करंट उतरने से दो गौ वंश की दर्द नाक मौत हो गई। दरियापुर कंप्लेन बूथ पर बार-बार फोन करने पर भी ना फोन उठाया जा रहा है और ना ही लाईन काटी जा रही है। प्रथम दृष्टया देखने से बिजली विभाग की लापरवाही साफ नज़र आ रही है। बिजली के पोल पर खुले तारों को आपस में जोड़ा गया है। मोहल्ले वालों में हड़कंप मचा है कि कहीं इंसान अगर गलती से गौ वंश की जगह चला गया होता तो, आज बहुत बड़ी घटना घट जाती। क्योंकि यह डिहवा जाने का एक मात्र रास्ता है। मोहल्ले वालों से खास गुजारिश है कि उधर से ना जाएं। सवाल यह है कि ईतनी बड़ी घटना का जिम्मेदार कौन है।

 

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

twelve − 1 =