मारपीट में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
36

 

 

दोस्त पुर/ करौंदी कलां

 

मामला करौंदी कलां थाने के अन्तर्गत ग्राम बौड़िया बालमऊ की है। पीड़ित के भाई रोहित के अनुसार घटना 8/5/25 को मेरे भाई छोटू को राजेश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह सुत रन्नु सिंह निवासी लौदा थाना सरपतहां जिला जौनपुर ने घर से लेकर गए और रात 12:30 लात जूतों और लाठी डंडे से मारकर मरणासन्न स्थिति में छोड़ कर चले गए। इनकी टेंट की दुकान है। टेंट लगवाने के लिए लेकर गए हुए थे। सूचना पाकर मौके से डायल 112 की मदद से एम्बुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादी पुर लाया गया जहां स्थिति गंभीर होने के कारण रिफर कर दिया गया। छोटू को बी एच यू बनारस में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान कल दिनांक 25/7/25 को मौत हो गई। शव का पोस्ट मार्टम हो चुका है। पुलिस राजेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया।

 

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

seventeen − eight =