चन्दौली जनपद कि पुलिस PET 2021 परीक्षा के दौरान प्रशासन अलर्ट

0
220

चन्दौली जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही PET -2021 को संपन्न कराने के लिए पुलिस ने अपने स्तर से काफी सुरक्षा के उपाय किए हैं। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन में चंदौली पुलिस के लोग परीक्षा स्थलों पर निगरानी करने के साथ-साथ निर्देशित आदेशों का पालन कर रहे हैं। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को शुद्ध करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल के प्रबंध किए गए हैं तथा उच्च स्तरीय अधिकारी उन केंद्रों का लगातार भ्रमण पर निरीक्षण भी कर रहे हैं, ताकि सुरक्षा व्यवस्था का जायजा समय-समय पर लिया जा सके।
इस दौरान परीक्षार्थियों की हर संभव सहायता तथा उनके आवागमन में किसी प्रकार की समस्या ना होने देने के लिए यातायात प्रभारी को विशेष निर्देश जारी किए गए थे तथा समस्त थाना प्रभारियों को भी इस बात के लिए आदेशित किया गया था कि परीक्षार्थियों को आने जाने में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो। इसकी व्यवस्था को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवश्य करें। आज परीक्षा के पहले और परीक्षा के दौरान पुलिस के लोग परीक्षा केंद्रों पर काफी सक्रिय देखे गए।

 

नौगढ़ तहसील संवाददाता विनोद कुमार पाल की रिपो

In