ब्रजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर में बोर्ड परीक्षा के बाद पुरानी रंजिश में बदले के शिकार हुए छात्र गंभीर रूप से हुए घायल

0
281

शाहगंज/जौनपुर
थाना सराय ख्वाजा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कड़ैला निवासी आशु बिंद पुत्र जमुना प्रसाद बिंद व अमन बिंद पुत्र कन्हैया बिंद हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर दे कर लौटते समय पुरानी रंजिश में बदले के शिकार मे गंभीर रूप से हुए घायल।
आपको बताते चलें कि सूचनाओं के द्वारा पता चलता है कि कड़ैला निवासी आशु बिंद पुत्र जमुना प्रसाद बिंद व अमन बिंद पुत्र कन्हैया बिंद हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा का अंतिम पेपर ब्रजेश इंटर कॉलेज गुलालपुर जौनपुर से जैसे ही गुलालपुर से होकर मल्हनी की तरफ घर के लिए बाइक से निकले ही थे कि रास्ते में पहले से साजिश के तहत घात लगाए हुए बैठे कुछ लोग चलती हुई बाइक पर ही लाठी के द्वारा हमला कर दिया लाठी के हमले से आशु बिंद व अमन बिंद बुरी तरीके से घायल हो गए राहगीर व सहयोगियों के द्वारा गंभीर रूप से घायल आशु बिंद व अमन बिंदु को बेहोशी हालत में सदर हॉस्पिटल जौनपुर इलाज हेतु ले जाया गया जहां पर उनका इलाज जारी है। पढ़ाई के दौरान आशु बिंद अमन बिंद कि कुछ कहासुनी अपने ही सहपाठियों के द्वारा हुई थी जो रंजिश का कारण बना। अपने अपमान का बदला लेने के लिए सहपाठियों के द्वारा ही परीक्षा के अंतिम दिन इस घटना का साजिश बनाया गया लोगों के द्वारा ऐसी आशंका जताई जा रही है।

संवाददाता विनोद कुमार

In