अमृत सरोवर नए तरवा की जे सी बी से खुदाई प्रधान द्वारा करवाकर नरेगा करने वाले मजदूरों के पेट पर मारा जा रहा लात

0
31

 

दोस्तपुर/ अखंड नगर विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धर्मा पुर का है। जहां पर ग्राम प्रधान द्वारा अमृत सरोवर तालाब की रात में जे सी बी से खुदाई कर मिट्टी को बेचा जा रहा है। मिट्टी को बाहर ले जाते समय ट्रैक्टर चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि हमारे गांव का तालाब है। हम प्रधान से पूछे है। जबकि जे सी बी चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि हां खुदाई के लिए पूछा गया है। लेकिन हम कुछ बता नहीं पाएंगे ट्रैक्टर चालक के बताने के अनुसार पता चलता है। कि इस तालाब की जे सी बी से खुदाई कार्य और मिट्टी बेचने का काम ग्राम प्रधान द्वारा ही किया जा रहा है। इसका मतलब सरकार द्वारा संचालित रोजगार गारंटी योजना जैसी योजनाओं को ग्राम प्रधान धर्मा पुर द्वारा खुले आम बेज्जत किया जा रहा है। जबकि इसी अमृत सरोवर की खुदाई कार्य करवाने से 100 दिन काम नरेगा के तहत मिल सकता है लेकिन ग्राम प्रधान के जानकारी में जे सी बी चलाकर रात में मिट्टी को भी बेचा जा रहा है और संचालित रोजगार गारंटी योजना को गलत तरीके से किया जा रहा है।

 

के मास न्यूज सत्य प्रकाश दोस्त पुर

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

2 × 3 =