दोस्त पुर अखंड नगर
अखण्डनगर थाना क्षेत्र के खानपुर पिलाई गांव निवासी 70वर्षीय बुजुर्ग उमाशंकर दूबे को पशुओं को चराते समय अज्ञात कारणों से डंडे से पीट पीट कर किया गया लहूलुहान। चोटिल को परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर सुल्तानपुर पर शाम लगभग 5 बजे लाया गया। जहां डाक्टर विवेक वर्मा ने किया मृत्यु घोषित।
सूचना पर थाना प्रभारी दीपक कुशवाहा निरीक्षक पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखण्डनगर पर पहुंचे।
परिजनों द्वारा अपराधियों गिरफ्तारी से पहले शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए ,शव को थाने पर उठाकर ले गए।
गांव के ही कुछ नामजद एवं अज्ञात पर लगाए जा रहे हैं, बुजुर्ग की मारने का आरोप।
पीड़ित परिवारों को समझाने में लगी हुई है पुलिस। मृतक के बेटे ने अपने अन्य भाईयों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम कराएं जाने की बात।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल पर घटना की जांच एवं आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस टीम को किया गया है रवाना। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
के मास न्यूज संवाददाता दोस्त पुर