डी सी एम की चपेट में आने से वृद्ध हुआ गंभीर रूप से घायल

0
4

 

अखण्डनगर/दोस्तपुर

अखंड नगर थाना क्षेत्र राहुलनगर बाजार में अचानक ‌गाडी UP50T2036 के चपेट में आने से वृद्ध व्यक्ति को काफी चोट लग गई।मौके पर पहुंच कर तेजतर्रार पुलिस चौकी प्रभारी राहुलनगर कन्हैया कुमार पाण्डेय कांस्टेबल अजय कुमार राजभर कांस्टेबल नितेश कुमार पासवान कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार गौतम ने तत्काल प्राइवेट गाड़ी से घायल वृद्धि व्यक्ति को दोस्तपुर चिकित्सालय भेजा गया और गाड़ी को पुलिस ने लिया कब्जे में ले लिया गाड़ी चालक मौका पा कर  फरार हो गया।

 

के मास न्यूज संवाद दाता दोस्त

In

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

17 − twelve =