उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड फौजी ने रोजाना अपनी गली में कूड़ागाड़ी में स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित गीत बजने से तंग आकर कूड़ा इकट्ठा करने वाले एक कर्मचारी पर गोली चला दी. हालांकि, कर्मचारी इस घटना में बाल-बाल बच गया. इससे पहले भी रिटायर्ड फौजी ने सफाई कर्मचारी को धमकाया था और तेज आवाज में स्वच्छता गीत बजाने से मना किया था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी फौजी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. फायरिंग की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने माहौल शांत कराया. आरोप है कि सुबह के समय कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आई, तो उसमें बज रहे स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े गीत को लेकर विवाद हुआ. इस पर स्थानीय लोगों ने भी रिटायर्ड फौजी की बात का विरोध किया, तो जमकर हंगामा हुआ और मारपीट हो गई.भियुक्त ने पूछताछ में बताया, ‘सुबह नगर पालिका की गाड़ी कूड़ा लेने आई, जिसमें स्वच्छता अभियान का गाना बजा रहा था, जिससे मैं डिस्टर्ब हो रहा था. मैंने नगर पालिका कर्मी से गाना बंद करने को कहा तो उसने मना कर दिया. इसी बात को लेकर मेरा नगर पालिका कर्मी से झगड़ा, गाली-गलौज व मारपीट हो गई, मैंने आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से नगर पालिका कर्मी पर फायर कर दिया
कुड़ागाड़ी में गाने चलते ही,रिटायर्ड फ़ौजी ने चला दी गोली बोला डिसटर्ब कर रहा था
In