चन्दौली : विद्यालय प्रबंधक संघ, जनपद चंदौली की आवश्यक बैठक दीनदयाल नगर स्थित होटल स्प्रिंग स्काई में हुई। इसमें अगले सत्र के लिए जिला इकाई का गठन किया गया। प्रदेश संयोजक डॉ विनय कुमार वर्मा की उपस्थिति में चुनाव अधिकारी जोनल प्रभारी डॉ. हाजी वसीम अहमद की देखरेख में सर्वसम्मति से निवर्तमान अध्यक्ष आशीष विद्यार्थी जी को पुनः जिला अध्यक्ष चुन लिया गया। उनके साथ निवर्तमान कोषाध्यक्ष राजू इकबाल जी व महामंत्री के कुमार रवि को भी पुनः कोषाध्यक्ष व महामंत्री चुना गया। तीन दिन के भीतर जिला कार्यसमिति का गठन किया जाएगा।
इस अवसर पर प्रदेश संयोजक ने राजीव सिन्हा को वाराणसी का जिला संयोजक व ऋषभ सिंह को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया। नवीन सदस्यता व गठन के लिए प्रभारी बजारी सिंह का आभार प्रकट किया गया। जिला संयोजक खान मुहम्मद अनीस ने संगठन के आगामी योजनाओं के बारे में बताया।
साजू थॉमस, चन्दौली