उत्तर प्रदेश/साप्ताहिक पेपर लांचिंग कार्यक्रम हुआ संपन, हर शहर घर-घर पहुँचेगा के मास न्यूज पेपर

0
261

आजमगढ़ /लालगंज तहसील अंतर्गत छतरपुर में प्रदेश जनसंपर्क कार्यालय पर के. मास न्यूज़ सप्ताहिक पेपर की लांचिंग बड़े भव्य तरीके से किया गया जिसमें आजमगढ़ ,जौनपुर गाजीपुर, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, चंदौली के ब्यूरो चीफ, सब ब्यूरो चीफ, संवाददाता व पत्रकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम का आरम्भ संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं तथागत गौतम बुद्ध के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया गया कार्यक्रम का संचालन स्ट्रिंगर निशांत गौतम के द्वारा किया गया कार्यक्रम का मैनेजमेंट कर रहे यूपी स्टेट हेड लक्ष्मीकांत कौशल के द्वारा सारे रिपोर्टर संवादाता ब्यूरो चीफ को लांचिंग के बारे में सुचारू रूप से बताया गया तथा सब्सक्रिप्शन हमारे लिए जरूरी हैं क्योंकि सब्सक्रिप्शन से ही हम लोगों तक पेपर पहुंचा पायेंगे तथा उनकी समस्याओं को के.मास पेपर के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा पायेंगे यह सारी चीजों की जानकारी दी गई न्यूज पेपर की लॉन्चिंग मुख्य अतिथि के.मास न्यूज़ के प्रधान संपादक माननीय संदीप गौतम की देखरेख तथा उनके कर कमलों द्वारा किया गया कार्यक्रम लांचिंग के बाद संपादक महोदय द्वारा सभी रिपोर्टरों को फील्ड में किस प्रकार से काम करना तथा के मास न्यूज़ आज समाज के लिए कितना जरूरी है तथा कितना अच्छा साबित होगा यह सारी जानकारी प्रधान संपादक के द्वारा दी गई जिसके पश्चात सारे जिलों के ब्यूरो चीफ, सब ब्यूरो चीफ, संवादाता, रिपोर्टर ने वहां पर सम्पादक महोदय को अस्वाशन दिया कि हम के. मास न्यूज़ को जन जन तक घर-घर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास और कोशिश करेंगे कार्यक्रम का कवरेज स्ट्रिंगर डा रामसुंदर ने किया

In